जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के द्वारा पत्रकारों एवं उनके परिवार के लिए हितकारणी नर्सिंग कॉलेज में आज रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी बाबू विश्वमोहन की अध्यक्षता एवं संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा, मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजीव बड़ेरिया के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सक रहे शामिल
इस शिविर में विशेष रूप से डॉ. आरएस शर्मा, पूर्व कुलपति मेडिकल यूनिवर्सिटी, हृदय रोग, डॉ. परिमल स्वामी, अस्थमा, डायबिटीज, डॉ. जितेन्द्र भार्गव छाती, टीबी रोग (प्लोमोनरी कंसलटेंट), डॉ. परवेज़ सिद्दीकी प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विषेषज्ञ, डॉ. रजिया सिद्दिकी, स्त्री रोग, डॉ. आरके पाठक, कान नाक गला रोग, डॉ. नीरज जैन नेफ्रोलॉजिस्ट, (किडनी रोग विशेषज्ञ ), डॉ अनुमति जैन न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. आयुषी स्थापक स्किन रोग, डॉ. केके वर्मा पेट रोग विशेषज्ञ, एंडोस्कोइपी सर्जन, डॉ. अरविंद जैन जनरल मेडिसिन, डॉ. वायसी चाउ डेंटिस्ट, डॉ. सिद्धि हाथीवाला, डेंटिस्ट, डॉ. सुधांशु अग्रवाल न्यूरो सर्जन, डॉ. प्रार्थना पटेल, डेंटिस्ट, डॉ. आनंद जैन, डॉ. धीरज तिवारी एवं ंहोम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित रहे।
शिविर में इनका रहा विशेष योगदान
शिविर में हितकारिणी सभा के सुबोध दुबे, हितकारिणी डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. रोहित मिश्रा, मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव बड़ेरिया, आस्ट्रा हेल्थ केयर कंपनी के पवित्र मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। शिविर में पत्रकारों व उनके परिवार के अलावा जो भी मरीज पहुंचे उनका भी इलाज किया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की जांच की कर दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया।
केक काट कर मनाया महापौर का जन्मदिन
इस मौके पर उपस्थित जनों के बीच महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नालिनकान्त वाजपेयी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष पं. देवशंकर अवस्थी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगाचरण मिश्र, प्रदेश महासचिव राजेश दुबे, संभागीय अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, जिला इकाई के अध्यक्ष विवेक यादव, विलोक पाठक, उमेश शुक्ला, प्रतुल श्रीवास्तव, महेश मेंहदेले युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष शुभम शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, सह सचिव शिव चौरसिया, अनुराग दीक्षित, अंकित तिवारी, मंगेश धनोरकर, आशु दुबे, अभिषेक सोनी, अंशुल विनोदिया, राजेश विश्वकर्मा, कपिल खनेजा, राजेन्द्र दुबे, श्याम विश्वकर्मा, ओम पाल, राहुल पाण्डेय, इस्माइल खान, पवन राजपूत, जित्तू वैष्णव सहित अनेक पत्रकार व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। वहीं नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, हितकारिणी डेंटल कॉलेज, हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज, बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल व अन्य के मेडिकल एवम नर्सिंग स्टाफ का भी विषेश सहयोग रहा।