फाइल फोटो
जबलपुर। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर आज रविवार को कई कबाडियों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। यह कार्रवाई लगभग 8 थानों के पुलिस बल द्वारा की गई है। जिसमें अमखेरा, माढोताल, आधारताल और रददी चौकी सहित कई क्षे़ऋों में पुलिस द्वारा कबाडियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई है।
बढती चोरी की वारदातों को देखते हुए की गई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई शहर में बढ रही चोरी के केसों को देखते हुए की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभी जारी है।