पुलिस को देख दोपहिया वाहन छोड भागे जुआरी...सडक पर बैठ के लगाते रहे थे हार-जीत का दांव


जबलपुर।
सडक पर बल्ब के नीचे ताश के पत्तों पर हार जीत लगाते हुए कुछ जुआरियों को पुलिस ने पकडा है। थाना पनागर में बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि गुलशन डेरी के पीछे परियट में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां कुछ जुआरी सडक पर बल्ब के नीचे जुआं खले रहे थे। तभी वह पुलिस को देख भागने लगे। जिसके बाद आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर अपना नाम 38 वर्षीय प्रमोद पटैल निवासी सिंघई कालोनी कोतवाली, 30 वर्षीय दुर्गेश यादव उर्फ भूरा यादव निवासी परियट धर्मशाला पनागर को पकड़ा गया। वहीं बाक जुआरी अपने दुपहिया वाहन छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते एवं नगद 10 हजार 250 रूपए और घटना स्थल के पास खड़े हुये 5 दोपहिया वाहन जब्त करते हुए आरोपियों ने विरूद्ध कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे, आरक्षक विवेक चौधरी , नरेन्द्र की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post