
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में यांत्रिकी विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी अमितोज बल्लभ जिन पर महिला स्टाफ के साथ अभद्रता, आपत्तिजनक मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगा था, उनका तबादला आज शुक्रवार 2 जनवरी की देर शाम रेलवे बोर्ड ने आरसीएफ कपूरथला कर दिया है।
ये है तबादला आदेश
उल्लेखनीय है कि गत 17 दिसम्बर को सीआरएसई के पद पर पदस्थ रहे अमितोज बल्लभ के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने सीआरएसई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. संगठनों का आरोप था कि उक्त अधिकारी महिला स्टाफ से जमकर अभद्रता करते हैं व एक महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भी व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं. प्रदर्शन करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी। प्रदर्शन में पमरे मजदूर संघ के अलावा पमरे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकताओं के अलावा प्रभावित कर्मचारी, जिनमें महिला स्टाफ भी काफी रहा शामिल रहे।जीएम मैडम ने लिया था घटना को गंभीरता से
बताया जाता है कि पमरे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था और घटना की जांच कमेटी से कराने के आदेश दिये थे। जांच रिपोर्ट में क्या आया, इसकी जानकारी नहीं लगी है, लेकिन आज देर शाम अमितोज बल्लभ के तबादले आदेश को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
