नई ऊर्जा के साथ नववर्ष का स्वागत: युनाइटेड फोरम और सीजीएम की सौजन्य भेंट


जबलपुर।
 नववर्ष के आगमन पर 'युनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज' संगठन (पूर्व क्षेत्र कंपनी) के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इसी क्रम में आज, 2 जनवरी को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती संप्रदा सराफ से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने मैडम को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की बधाई दी और बिजली कंपनी की प्रगति व कर्मचारी हित से जुड़े विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की। श्रीमती सराफ ने भी संगठन की इस पहल का स्वागत करते हुए सभी कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य और ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की मंगलकामना की। ​इस अवसर पर युनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज संगठन (पूर्व क्षेत्र कंपनी) के संयोजक एसके पचौरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में बृजमोहन विश्वकर्मा, राकेश गोस्वामी, शम्भू सिंह, मनोज गुप्ता एवं गौरव वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस भेंट को एक सकारात्मक संवाद के रूप में देखा जा रहा है, जिससे प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post