जबलपुर। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 के अवसर पर 03 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा व्यापक एवं सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार की गई है।
माघ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज एवं उससे जुड़े विभिन्न रेलखंडों पर यात्री आवागमन में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। इस परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से प्राप्त यात्री अनुमानों, माघ मेला 2024 के परिचालन अनुभव तथा वास्तविक भीड़ प्रवृत्तियों के आधार पर विशेष ट्रेन सेवाओं एवं अतिरिक्त परिचालन की योजना बनाई गई है।
विशेष ट्रेन सेवाएं एवं अतिरिक्त परिचालन
महत्वपूर्ण स्नान तिथियों एवं अधिक भीड़ संभावित दिनों 03.01.2026, 15.01.2026, 18.01.2026, 23.01.2026, 01.02.2026 एवं 15.02.2026 को यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नानुसार विशेष/अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं प्रस्तावित एवं अधिसूचित की गई हैं.
ये ट्रेनें चलेंगी
* जबलपुर-प्रयागराज के मध्य स्लीपर श्रेणी कोच सहित विशेष ट्रेनें।
* कटनी-प्रयागराज, सतना-नैनी, कटनी-सिंगरौली, कटनी मुड़वारा-बीना तथा कटनी-इटारसी रेलखंडों पर अनारक्षित श्रेणी कोचों के साथ कई फेरे।
* भीड़ की स्थिति के अनुसार एक ही दिन में अनेक परिचालन की व्यवस्था।
इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 11273/74 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस को 01.01.2026 से 16.02.2026 तक विस्तारित किया गया है।
अनारक्षित एवं आरक्षित विशेष ट्रेनें
प्रयागराज / प्रयागराज छिवकी-सतना के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा माघ मेला 2026 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज–सतना एवं प्रयागराज छिवकी-सतना के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 00301 प्रयागराज-सतना अनारक्षित मेला स्पेशल
दिनांक 03, 04, 15, 16, 18, 19, 23, 24 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी 2026 (कुल 12 ट्रिप) यह ट्रेन प्रयागराज स्टेशन से सायं 18:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:30 बजे सतना स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 00501 प्रयागराज छिवकी-सतना अनारक्षित मेला स्पेशल
दिनांक 03, 04, 15, 16, 18, 19, 23, 24 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी 2026 (कुल 12 ट्रिप) यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से सायं 18:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01:00 बजे सतना स्टेशन पहुंचेगी।
स्टेशन ठहराव- नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, टिकरिया, मझगवां एवं जैतवार। इस प्रकार माघ मेला अवधि के दौरान क्कक्रङ्घछ्व/क्कष्टह्रढ्ढ–स्ञ्ज्र के मध्य कुल 12 दिनों में विशेष ट्रेन संचालन किया जाएगा, जिससे मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को सीधी, सुरक्षित एवं सुगम रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यात्री आंकड़ों के आधार पर विशेष प्रबंध
माघ मेला 2026 के दौरान जबलपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों सतना, मैहर, कटनी, कटनी मुड़वारा, जबलपुर एवं रीवा पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों के आवागमन का अनुमान है। इसके मद्देनजऱ प्लेटफॉर्म प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यात्री मार्गदर्शन, सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण हेतु मंडल के पाँच प्रमुख स्टेशनों पर निम्नानुसार होल्डिंग एरिया विकसित किए जा रहे हैं-
- जबलपुर - 2000 वर्गफुट
- कटनी - 4000 वर्गफुट
- कटनी मुड़वारा 4000 वर्गफुट
- मैहर- 2000 वर्गफुट
- सतना- 4000 वर्गफुट
इन स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जा रही है। साथ ही कटनी, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों पर एम.यू.टी.एस.की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में और अधिक सुविधा मिलेगी।
रेल प्रशासन की अपील
जबलपुर रेल मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, एनटीईएस, 139 हेल्पलाइन अथवा अन्य अधिकृत सूचना माध्यमों से ट्रेन की जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन एवं कर्मचारियों का सहयोग करें।
