जबलपुर. पमरे के जबलपुर में पदस्थ ट्रेवलर टिकट एक्जामिनर (टीटीई) पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिये जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. खबर है कि पुलिस ने तीन हमलावरों में से 2 को पकड़ लिया है, जिसमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है, जबकि एक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. घायल रेल कर्मचारी से आरोपियों की शिनाख्ती भी केंट थाना में कराई गई है.
उल्लेखनीय है कि ड्यूटी पर जाते वक्त टीटीई जीतेंद्र कुशवाहा पर हुए हमले को लेकर कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष रहा। इस मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने आंदोलन करने का ऐलान किया था.
सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
सूत्रों के मुताबिक इस घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता व चुनौतीपूर्ण ढंग से लिया था. घटना स्थल की रात को सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और कड़ी को आपस में जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची. बताया जाता है कि पकड़े गये दो आरोपियों में से 1 नाबालिग है, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है. दोनों आरोपियों की शिनाख्त पुलिस ने टीटीई जीतेंद्र कुशवाहा से केंट थाना में कराई है. आरोपियों के पकड़े जाने पर यूनियन ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताते हुए कहा है कि रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाये, क्योंकि रेल कर्मचारी ही पूरी रात ड्यूटी पर आता है और ड्यूटी छूटने पर घर जाता है. गश्त से उन्हें सुरक्षित वातावरण मिलेगा.
यह था घटनाक्रम
पुलिस को घायल जितेंद्र कुशवाहा 31 साल निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने बताया कि वह रेलवे में टीटीई है। ट्रेन नंबर शनिवार की तड़के 11015 में रात 3 बजे उसे आमद दर्ज करानी थी। रात करीब 2 बजे वह घर से अपनी बाइक लेकर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था। सर्किट हाउस पहुंचने से पहले अंधेरे में 3 नकाबपोश युवक बाइक लेकर खड़े हुए थे। बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए मेरी बाइक को रोका और बिना बात किए चाकू से हमला कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने सर्च करते हुए जेब में रखा पर्स और मोबाइल निकाल लिया। पर्स में करीब 920 रुपए और कुछ आवश्यक कागज रखे हुए थे। बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास कोई नहीं था। बदमाश बाइक की चॉबी निकालकर अपने साथ ले गए।
