साहू समाज के सदस्यों पर हुए हमले के विरोध में आक्रोश, एसपी को सौंपा ज्ञापन


जबलपुर।
अधारताल क्षेत्र में पिछले दिनों साहू समाज के सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले और अभद्रता की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मामले को लेकर समाज में गहरा रोष व्याप्त है। सोमवार को बड़ी संख्या में साहू समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अधारताल क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा साहू समाज के सदस्यों को निशाना बनाया गया था। ज्ञापन में बताया गया कि हमलावरों ने न केवल अवैध वसूली की कोशिश की, बल्कि निजी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौच करते हुए सुअरमार बमों से हमला किया। इस आतंकी कृत्य से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और समाज के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

​प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

​साहू समाज ने पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी तीन मुख्य मांगें रखी हैं। ​हमलावरों की तत्काल पहचान कर उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। फरार दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।​क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान पूर्व महापौर और समाज के संरक्षक प्रभात साहू ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन हमारी सहनशीलता की परीक्षा न ले। यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरा साहू समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ​ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज की एकता और शक्ति का प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदयभान साहू, सचिव वीरेंद्र साहू, सुधीर साहू, भारत साहू, पीयूष सोन, रवि साहू, रमेश साहू, राज साहू, हाकम साहू, ब्रजेश साहू, अरविंद साहू, अमित साहू और प्रदीप साहू सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post