जबलपुर। नरवाई में आग लगाने पर बाजू वाला एक खेत आग की चपेट में आ गया। जिससे खेत में लगी मूंग की फसल जलकर नष्ट हो गई। इस मामले में थाना कटंगी में 7 मई को 55 वर्षीय उमाशंकर पटैल निवासी लुहारी कांटी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि उसका खेत ग्राम लुहारी में है। उसकी लगभग एक एकड़ में मूूंग की फसल लगी थी। वहीं उसके खेत के बाजू मे संजू पटैल की जमीन है। 6 मई की शाम संजू पटैल ने अपने गंेहू की फसल की नरवाई में आग लगा दी थी, जिससे आग उसके खेत में पहुंचकर उसकी लगभग 40 डिस्मिल जमीन की मूंग की फसल आग से जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि संजू उर्फ संजीव पटैल ग्राम लोहारी का अपने खेत की गेंहू की नरवाई मे आग लगा दिया था। जिससे आग उमाशंकर के खेत में लगी मूंग की फसल में लग गई थी और उसे लगभग 16 हजार रूपये का नुकसान हो गया है। जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेशानसार पराली, नरवाई जलाना प्रतिबंधित है। संजू उर्फ संजीव द्वारा नरवाई जलाते हुए जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लघन करना पाये जाने पर संजू उर्फ संजीव के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जबलपुर। नरवाई में आग लगाने पर बाजू वाला एक खेत आग की चपेट में आ गया। जिससे खेत में लगी मूंग की फसल जलकर नष्ट हो गई। इस मामले में थाना कटंगी में 7 मई को 55 वर्षीय उमाशंकर पटैल निवासी लुहारी कांटी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि उसका खेत ग्राम लुहारी में है। उसकी लगभग एक एकड़ में मूूंग की फसल लगी थी। वहीं उसके खेत के बाजू मे संजू पटैल की जमीन है। 6 मई की शाम संजू पटैल ने अपने गंेहू की फसल की नरवाई में आग लगा दी थी, जिससे आग उसके खेत में पहुंचकर उसकी लगभग 40 डिस्मिल जमीन की मूंग की फसल आग से जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि संजू उर्फ संजीव पटैल ग्राम लोहारी का अपने खेत की गेंहू की नरवाई मे आग लगा दिया था। जिससे आग उमाशंकर के खेत में लगी मूंग की फसल में लग गई थी और उसे लगभग 16 हजार रूपये का नुकसान हो गया है। जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेशानसार पराली, नरवाई जलाना प्रतिबंधित है। संजू उर्फ संजीव द्वारा नरवाई जलाते हुए जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लघन करना पाये जाने पर संजू उर्फ संजीव के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।