जबलपुर। जमीन की बही वापस मांगने पर भाभी द्वारा देवर पर लाठी से हमला कर दिया गया। इस मामलें में थाना मझगंवा में बीती रात 51 नंदकुमार काछी निवासी ग्राम गिदुरहा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसने लगभग 15-16 वर्ष पहले अपनी कुछ जमीन अपने बड़े भाई रामसेवक को बेची थी। जिसकी उस समय रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। तथा उसने जमीन की बही भाई रामसेवक को ऑटो निकलवाने के लिये दी थी। इसके बाद बड़े भाई रामसेवक की मृत्यु होने बाद उसने भाभी ममता बाई के नाम पर रजिस्ट्री कर दी थी। बीती रात वह घर के पास खड़ा था, तभी भाभी ममता बाई निकली जिसपर उसने भाभी से कहा कि जमीन की बही आपके पास कई वर्ष से आपके पास रखी है, वापस कर दो। इसी बात पर भाभी उसके साथ गाली गलौज करने लगीं, उसने गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमलाकर हाथ में चोट पहॅुचा दी।
बेटे को भी पहुचाई चोट
इसी दौरान भाभी की बहू प्रतिभा काछी एंव लड़का मनीष काछी, नाती अमन काछी आकर गाली गलौज करते हुये डंडे से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी। हमले के वक्त उसके बेटे अंशुल बीच बचाव करने लगा तो मनीष काछी ने डंडे से हमलाकर अंशुल के दाहिने पैर में चोट पहुंचा दी तथा सभी जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।