मप्र हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज...चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ


जबलपुर।
मप्र हाईकोर्ट को 7 नए जज मिल गए हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढकर 37 हो गई है। सभी नए जजों को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ द्वारा शपथ दिलवाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में हुआ। जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कॉलेजियम ने 7 नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे गए थे। जिसपर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नामों पर विचार करने के बाद 13 अप्रैल को मंजूरी देते हुए इन्हें हाईकोर्ट जज बनाने की अनुशंसा की थी। राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post