जबलपुर । खुद को पुलिस वाला बताकर एक आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की फिर उससे लाखों रूपए ऐठं लिए। इस मामलें में थाना घमापुर में 29 वर्षिय युवती ने शिकायत कर बताया कि उसकी फेसबुक पर एक लड़के से बातचीत शुरू हुई थी। जिसने अपनी आईडी अजय सिंह के नाम से बनाई थी और वह बोलता था कि मेरा नाम अमित सिंह राजपूत है एवं पुलिस में एसआई की पोस्ट पर हूं। युवती के मुताबिक एसआई अमित सिंह फोटो और वीडियो भेजता था, इसलिये उसे भरोसा हो गया कि ये ही अमित सिंह है। जिसके बाद दोनों के बीच बाते शुरू हो गई और एक उसने शादी करने के लिए कहा। जिसके बाद उसने यह बात घर वालों को बताई और वह शादी के लिए राजी हो गए। शादी के लिए युवती ने आरोपी से कहा कि उसके घर वाले तुम्हारे घरवालों से मिलना चाहते है। जिसपर उसने सागर के सिविल लाईन थाने में पदस्थ होने का कहकर बाद में मिलने के लिए कहा। युवती उससे आए दिन वीडियो कॉल करने या आने के लिये बोलती थी तो वह कुछ न कुछ बहाना बनाता था। इसके बाद आरोपी ने उससे किसी न किसी बहाने से पैसे मांगने लगा। जिसपर युवती ने उसे एक बार 90 हजार रूपये, दूसरी बार 61 हजार रूपये तथा और तीसरी बार 32 हजार रूपये भेजे ।
नकली परिवार बना के रिश्ते के लिए भेजा
युवती ने उससे जिद की करके कहा कि परिवार वालों को मिलाने के लिए लेके आओ। जिसके बाद उसने युवती के घर 20 अप्रैल 2023 को 3 लोगंों को शादी का रिश्ता लेकर युवती के घर भेजा। जिसमें एक व्यक्ति उसका पिता और बाकी 2 लोग बड़े भाई कह रहे थे। युवती को उनपर शह हुआ की ये तो लड़के के परिवार वाले नही लग रहे हैं, तब उसने अमित ंिसह राजपूत को मिलने के लिये बुलाते हुये कहा कि तुम आओ मुझे तुम्हे देखना है कि तुम वहीं हो कि नहीं जिसकी तुम फोटो और वीडियो भेजते हो।
आमने-सामने से देखने पर युवती के उड़े होश
युवती के बहुत जोर देने पर 23 अप्रैल 2023 को इण्डियन कॉफी हाउस घण्टाघर के सामने आया और जब उसने उस लडके को देखा तो वह वो लड़का नही था, जिसकी फोटो भेजता था। उसने कहा कि तुम वह नहीं हो, उसके द्वारा इतना बोलने पर उक्त लड़का वहां से भाग गया। उसनेे फोन करके बोला कि तुम वह नहीं हो जिसकी तुम फोटो भेजते थे तो मैं तुमसे शादी नही कर सकती और तुम मेरे पैसे मुझे वापस कर दो और मेरे पास फोन मत करना, वह लड़का उसे धमकी देने लगा की तुम बात नही करोगी और शादी नही करोगी तो तुम्हे बदनाम कर दूंगा और अपने हाथ की नस काट लूँगा मर जाउंगा। जिसके बाद पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के का नाम अमित उर्फ गोलू है।
टीम बनाकर आरोपी को दबोचा
पीडि़त युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को पकडने टीम गठित की। जिसके बाद सायबर सेल की मदद से भागीरथ चौधरी निवासी ग्राम अंधुआ थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश देते हुये अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो फेस बुक पर दोस्ती कर पुलिस की वर्दी में फोटो और वीडियो भेज कर स्वयं को पुलिस में एसआई होना बताकर रूपयों की आवश्यकता बताकर रूपये लेना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद 25 हजार रूपये, धोखाधड़ी में इस्तेमाल किये गये 2 एंड्रायड मोबाईल लगभग 50 हजार रूपयो के, एक इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का कार्ड, यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड, खाकी रंग की एक वर्दी, ब्राउन कलर का बेल्ट, एक जोड़ी ब्राउन कलर का जूता जप्त करते हुये आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस द्वारा रिमाण्ड में लिया जा रहा है। वहीं आरोपी के बैंक खाते फ्रिज किये जा रहे है ।