यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से करने महापौर ने किया सुपर मार्केट से मिलौनिगंज चौक तक का पैदल निरीक्षण


जबलपुर ।
आज दोपहर 1 बजे सुपर मार्केट से लेकर मिलौनिगंज चौक तक यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप देने को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, पुलिस अधिकारी एवं 16 व्यापारी संघों के अध्यक्षों द्वारा पैदल चलकर निरीक्षण किया निरीक्षण। इस दौरा दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि सुपर मार्केट कॉफी हाउस के बगल में पुराना बम पुलिस की जगह पार्किंग के लिए खाली रखी जाए। सुपर मार्केट गंजीपुरा के सामने दोनों तरफ दुकानों के सेट बढ़े हुए है उन्हें व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावा लार्डगंज थाने के सामने नाले के ऊपर एवं चौराहे पर पार्किंग की जगह मे अतिक्रमण न हो इसे लगातार अतिक्रमण अधिकारी नजर रखे। लार्डगंज थाने से आगे बड़े फुहारा तक दोनों ओर व्यपारियों द्वारा सेट बढ़ाने के अलावा फुटपाथ के बाहर 8 से 10 फुट सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया उसे व्यवस्थित किए जाने के लिए कहा गया। 


रात 12 बजे तक होगी व्यापार करने की अनुमति
इस दौरा महापौर ने कहा बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, छोटे फुहारा मे झंडे, पोस्टर, बेनर न लगाये जाए वहीं आदेश का उलंघन करने पर धारा 188 के तहत विधिवत कार्यवाही की जायें। इसके अलावा मुख्य मार्केट में छोटे हाथ ठेले व्यापारियो के लिए सुबह 7 से 10 एवं शाम 9 से 12 रात्रि तक व्यापार करने के लिए अनुमति होगी। पार्किंग के लिए सुपर मार्केट पुराना बम पुलिस, तिलक भूमी तलैया, श्रीनाथ की तलैया, लार्डगंज थाना, चरहाई, पुरानी फूल मंडी में
पार्किंग की व्यवस्था होगी, मार्केट मे समस्त व्यवस्थायें सुचारू ढंग से चलती रहें इसके लिए व्यपारियों के सहयोग एवं नगर निगम के सहयोग से एक अलग-अलग टीमो का गठन किया जायेगा। सभी पार्किंग स्थल पर ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री शरद जैन, अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी यातायात, डीएसपी यातायात, 3 थाना प्रभारी के साथ अधीक्षण यंत्री नगर निगम अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री आर. के. गुप्ता  एवं अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, नगर निगम एडवोकेट सहित 16 व्यापारी संघो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।  
 


Post a Comment

Previous Post Next Post