केंट रहवासी रोड, नाली, पानी को मोहताज...समस्याओं को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन


जबलपुर ।
पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे एवं राजू कनौजिया, मोहन उइके के नेतृत्व में लाला लाजपत राय वार्ड में पानी, रोड, लाइट, नाली अन्य समस्याओं को लेकर महापौर जगत बहादुर अन्नू को ज्ञापन सौंपा। पूर्व कैंट उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरु होते ही वार्ड में पानी की किल्लत मच जाती है लेकिन लाला लाजपत राय वार्ड में अभी से ही पानी की कमी होने लगी है वार्ड में इतने बड़े तालाब होने के बावजूद भी वहां पर किसी के घर में पानी नहीं आ रहा है और पानी आता भी है तो पानी में गंदगी भरी रहती है जिससे कि बड़ी बीमारियों का डर है। इस दौरान आशुतोष वत्स, रतन यादव, संजू ठाकुर, गोविंद चौधरी, राहुल रजक आदि रहवासी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post