जबलपुर । पिछले 1 सप्ताह से जबलपुर जिले में बेमौसम बारिश का दौर जारी हैं। इसी क्रम में आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई । वहीं शहर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव हैं जो चक्रवाती हवा के साथ बारिश कर रहे हैं । इन एक्टिव सिस्टमों की वजह से शहर में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है ।
आगे भी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 मई तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जबकि नॉर्थ वेस्ट राजस्थान के ऊपरी हवाओं का घेरा है। इसका असर जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। इन वेस्टर्न डिस्टर्बेस की एक्टिविटी काफी स्ट्रॉन्ग है जिस कारण प्रदेश में बारिश, चक्रवाती हवा चलने के साथ ओलावृष्टि हो रही है।