नशीले इंजैक्शन बेचते हुए रीवा का युवक गिरफ्तार...बाइक की टूल बॉक्स में छुपाकर रखता था इंजैक्शन


जबलपुर।
नशीले इंजैक्शनों के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटर सायकल से घूमकर नशीले इंजेक्शन बेचता है और इस समय नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये मरघटाई के सामने खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए हुए स्थान पर दबिश दी। जहां पर मरघटाई के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल में खडा हुआ दिखा। पुलिस द्वारा आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे पकडा गया। जिसनें पूछताछ पर अपना नाम 30 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार पटैल निवासी ग्राम गेदुरहट थाना हनुमना जिला रीवा वर्तमान पता राजीवनगर चेरीताल थाना कोतवाली बताया। 

टूल्स बाक्स से बरामद हुए इंजैक्शन

वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर वाहन के टूल्स बाक्स में ब्यूफेरीनारफीन के 4 नग एवं फेनरा माइट मेलियट के 6 नग इंजेक्शन रखे मिले। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा धारा 328 भादवि के तहत कार्यवाही की । इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश गौतम , प्रधान आरक्षक, नरेन्द्र सिंह,  आरक्षक वीरेन्द्र उइके की भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post