जबलपुर। कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर आज बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बल्देवबाग स्थित कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहीं पत्थ्रबाजी करते हुए कांच तोड दिए और वहां लगे कांग्रेस के बैनर-पोस्टर फाड़ दिए। घटना के बाद मौके पर कांग्रेस के नेता पहुंच गए। जिन्होंने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे कार्यालय में तोडफोड की गई है। वहीं कार्यालय पर मौजूद गार्ड के साथ भी मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी गुडागर्दी करनी थी तो पहले बता देते। कांग्रेस के मुताबिक इस पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी लगते ही विधायक लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहाुदर सिंह अन्नू, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन, संगठन मंत्री मनोज सेठ सहित भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरोपों को बताया निराधार
इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपों को निराधार बताया गया है । वहीं उन्होंने बताया कि कर्नाटक में बजरंग दल को आतंकियों से जुड़े रहने वाला संगठन कहा गया है। जो कि सरासर गलत है। इस पर कांग्रेसियेंा द्वारा दिया गया बयान कि बजरंग दल को बैन कर देंगे। बजरंग दल इसका विरोध करता है।
Tags
jabalpur