जबलपुर। मोबाईल ऐप के द्वारा आनलाईन सट्टा खिलवा रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा है। इस मामले में थाना केण्ट में 3 मई मुखबिर सेे सूचना मिली कि 2 लड़के गली नम्बर 6 नर्मदा टी स्टाल के सामने मोबाइल लिये हैं और दोनों मोबाइल से आन लाईन क्रिकेट आईपीएल के मैच में हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां पर पुलिस को देखकर दोनों युवक भगने लगे। आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होंने अपने नाम 20 वर्षीय आयुष सोनकर निवासी आजाद चौक देशीकलारी के पास सदर और 22 वर्षीय अमन उर्फ काली सोनकर निवासी घमापुर खटीक मोहल्ला थाना घमापुर बताया। दोनों आरोपियों के मोबाइल की तलाशी लेने पर आयुष सोनकर के आई फोन 11 मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का गोल्ड 365 एप तथा अमन सोनकर के वीवो वाई 35 मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का क्रिकेट लाईन गुरू ऐप इंस्टाल मिला। जिनके माध्यम से दोनों आनलाईन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे।
हजारों रूपए किए बरामद
पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल सट्टा की लगवाडी रकम कुल 11 हजार 200 रूप्ए जब्त हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाई की गई। इस कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी केंट उप निरीक्षक गनपत लाल मर्सकोले, आरक्षक शक्ति सनोडिया, नरेन्द्र मोर्य, नरेश भलावी, अजीत कुमार की भूमिका रही।