BREAKING NEWS : पुलिस के सामने को कैदी को मारा चाकू... मेडिकल में वारदात


जबलपुर।
एक कैदी की जांच कराने मेडिकल गई पुलिस के सामने 2 बदमाश ने कैदी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया।  जानकारी के मुताबिक जेल से उपचार के लिए लकी पटेल नाम के कैदी को उपचार के लिए वार्ड नंबर 7 में भर्ती किया गया था। आज दोपहर बद्दू पटेल अपने एक साथी हर्ष यादव के साथ आया और लकी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post