पुलिस कप्तान ने की शाखा प्रभारियों के साथ बैठक... पेंशन, मेडिकल के साथ अनुकंपा प्रकरणों का शीघ्र निराकरण दिए निर्देश


जबलपुर ।
पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने आज शाखा प्रभारियों की बैठक लेते हुए लंबित शिकायतों, पेंशन, मेडिकल बिल व अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में कप्तान विद्यार्थी ने कार्यालय की ओएम शाखा, पेंशन शाखा, स्थापना शाखा, एसआरसी शाखा, वेतन शाखा, भवन आदि शाखाओं के सम्बंधित शाखा प्रभारियों से लंबित प्रकरणों के सम्बंध में पूछताछ करते हुये लंबी अवधी से लंबित शिकायतों का एक सप्ताह मे निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। कप्तान ने पैंशन के लंबित प्रकरणों का एक माह के अंदर निकाल करवाने हेतु निर्देशित किया तथा मेडिकल एवं अन्य आवश्यक कार्य के  बिल जिनका बजट की कमी के कारण भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। उसके लिये पुलिस मुख्यालय को पत्राचार करवाकर स्वीकृति प्राप्त कर लंबित बिलों के निराकरण हेतु निर्देशित किया।
प्राथमिक से निराकरण करने दिए निर्देश
इसके साथ ही जीपीएफ, डीपीएफ एनपीएस के एैसे प्रकरण जिनमें कोई समस्या आ रही हो तो सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर उसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने तथा अनुंकपा नियुक्ति एवं पैंशन प्रकरण एक सप्ताह के अंदर निराकरण हेतु आदेशित किया। बैठक में शाखा प्रभारियों के अलावा एएसपी ग्रामीण डॉ. शिवेश सिंह बघेल, डीएसपी मुख्यालय तुषार सिंह एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post