जबलपुर । गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के जिला अध्यक्ष नेम सिंह मरकाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि जानकारी प्राप्त हुई है कि रानीताल चौक का नाम भगवान परशुरामजी के नाम से किया जाना है, उस बावत ज्ञापन सौंपने आए हैं कि रानीताल चौक नाम यथावत रखा जाए क्योंकि रानीताल ऐतिहासिक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे रानी दुर्गावती 1500 शताब्दी में बनवाया था और उन्हीं के नाम से रानीताल चौक का नाम स्थापित है। इस दौरान महापौर ने आश्वस्त किया कि किसी भी ऐतिहासिक स्मारक, स्थान, चौक का नाम परिवर्तन नहीं किया जाएगा। चाहे वह मदन महल हो, संग्राम सागर या रानीताल चौक । इस दौरान संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय झारिया, डीएल कोर्च, दिशा इनवाती, गया प्रसाद धुर्वे, विजय सोनी आदि उपस्थित थे ।
जबलपुर । गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के जिला अध्यक्ष नेम सिंह मरकाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि जानकारी प्राप्त हुई है कि रानीताल चौक का नाम भगवान परशुरामजी के नाम से किया जाना है, उस बावत ज्ञापन सौंपने आए हैं कि रानीताल चौक नाम यथावत रखा जाए क्योंकि रानीताल ऐतिहासिक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे रानी दुर्गावती 1500 शताब्दी में बनवाया था और उन्हीं के नाम से रानीताल चौक का नाम स्थापित है। इस दौरान महापौर ने आश्वस्त किया कि किसी भी ऐतिहासिक स्मारक, स्थान, चौक का नाम परिवर्तन नहीं किया जाएगा। चाहे वह मदन महल हो, संग्राम सागर या रानीताल चौक । इस दौरान संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय झारिया, डीएल कोर्च, दिशा इनवाती, गया प्रसाद धुर्वे, विजय सोनी आदि उपस्थित थे ।