जबलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद इस ट्रेन के जबलपुर आगमन पर जबलपुर के जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ जनों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत करते हुए नैनपुर ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन के लिए हर्ष व्यक्त किया। जबलपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरजीत सिंह बब्बू सहित अनेक लोगों द्वारा
जबलपुर स्टेशन पर शाम 4:20 पर ट्रेन के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए ट्रेन के चालक एवं परिचालक तथा यात्रियों का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर स्टेशन जल्द ही विमानतल से भी सुंदर और आकर्षक बनेगा।
जबलपुर से नागपुर की दूरी हुई कम
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर स्टेशन के साथ ही पूरे मंडल में रेलवे के द्वारा किए जा रहे यात्री सुविधाओं के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब इस नई ट्रेन से जबलपुर से नागपुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम हो गई है क्योंकि वर्तमान में जबलपुर से इटारसी मार्ग से नागपुर जाने पर 545 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था वहीं इस नई ट्रेन से नागपुर जाने पर नैनपुर, सिवनी छिंदवाड़ा, सौंसर स्टेशन जुड़ेंगे और दूरी भी सिर्फ 400
किलोमीटर की तय करनी होगी जिससे कि लोगों के काफी समय की बचत होगी।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्वागत
इस मौके पर कार्यक्रम को विधायक श्री रोहाणी ने संबोधित करते हुए रेलवे की विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज वल्लभ ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने स्वागत उद्बोधन में जबलपुर मंडल के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का जानकारी दी। इस मौके पर गाड़ी के आते ही बड़ी संख्या में लोगों ने बैंड बाजा बजाकर हर्ष व्यक्त किया और गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया।
टिकिट खरीदकर सांसद ने की यात्रा
रीवा इतवारी ट्रेन की ट्रायल रन पर जबलपुर में ट्रेन के आते ही सांसद राकेश सिंह तथा विधायक अशोक रोहाणी ने स्टैंड से यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने तुरंत 40 टिकटें खरीद कर पार्टी के 40 लोगों के साथ सामान्य दर्जे के डिब्बे में बैठकर जबलपुर से ग्वारीघाट स्टेशन तक यात्रा करके ट्रेन कमें बैठे यात्रियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, पंकज दुबे, जेपी श्रीवस्तव, मृत्युञ्जय कूमार, एसके प्यासी, उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन ए सी एम पंकज दुबे ने व्यक्त किया।