जबलपुर। मोटर साइकिल में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा हैैं। थाना प्रभारी संजीवनीनगर के.के. ब्रम्हे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का काले रंग की शर्ट एवं नीला जींस पहने हुये काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर सायकल में कोई अपराध करने की नीयत से हथियार रखकर घूम रहा है। पुलिस द्वारा हाकर जोन के पास लड़का काले रंग की स्पेलेण्डर में आ रहे युवक को पकडा गया। जिसने अपना नाम 26 वर्षीय अमित झारिया निवासी ग्राम सेमरा थाना चरगवां बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर पेंट की जैब में एक देशी पिस्टल खोसें मिला जिसमें मैग्जीन केा चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 1 कारतूस एवं मोटर सायकल जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।
जबलपुर। मोटर साइकिल में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा हैैं। थाना प्रभारी संजीवनीनगर के.के. ब्रम्हे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का काले रंग की शर्ट एवं नीला जींस पहने हुये काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर सायकल में कोई अपराध करने की नीयत से हथियार रखकर घूम रहा है। पुलिस द्वारा हाकर जोन के पास लड़का काले रंग की स्पेलेण्डर में आ रहे युवक को पकडा गया। जिसने अपना नाम 26 वर्षीय अमित झारिया निवासी ग्राम सेमरा थाना चरगवां बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर पेंट की जैब में एक देशी पिस्टल खोसें मिला जिसमें मैग्जीन केा चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 1 कारतूस एवं मोटर सायकल जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।