जबलपुर। शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है। वहीं 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिलासपुर और जबलपुर से अधिकारी हुए रवाना
जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर खडी जिस मालगाडी से दूसरी मालगाडी टकराई थी वह कोयले से भरी हुई थी।
कई गाडियां हुई रद्द
इस हादसे के बाद रेल प्रशासन द्वारा कई टेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसमें गाडी संख्या 08740, गाडी संख्या 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, गाडी संख्या 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर, गाडी संख्या 08759 , गाडी संख्या 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर, गाडी संख्या 08750 अम्बिकापुर-शहडोल, गाडी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर, गाडी संख्या वहीं गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर और गाडी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।