शराब के नशे में धुत पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

जबलपुर। शहर मे दर रात एक बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।  शराब के नशे में धुत पुत्र का पिता से विवाद हो गया। इसके बाद आवेश में आकर बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस
को मृतक के भतीजे लखन सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 1 बजे शराब पीकर अमन सिंह घर पहुंचा और पिता से विवाद करने लगा। पिता पुत्र के बीच हो - रहे विवाद में बहन ने भी अपने भाई को समझाया, पर वह नहीं माना। जिसके बाद पिता ने धक्का देकर अमन को घर से बाहर निकालने की कोशिश की, जिस पर से आरोपी बेटे ने चाकू निकाला और पिता कल्लन सिंह के पेट में मार दिया।  
अस्पताल ले जाने नहीं मिल रहा था साधन
देर रात होने के कारण अस्पताल तक चाचा जी को लाने के लिए कुछ साधन नहीं मिल रहा था। जैसे-तैसे ऑटो में उन्हें बैठाला तो कुछ दूर आने के बाद वो भी खराब हो गया। मोटरसाइकिल में लेकर उन्हें आए। डॉक्टर ने उनको चेक किया तो मृत घोषित कर दिया। गोरखपुर थाना पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post