अवैध रेत उत्खनन के विरोध मध्य भारत मोर्चा ने किया जमकर प्रदर्शन...काली मटकी में नोट भरकर माइनिंग अधिकारी को सौंपी, देखिये वीडियो


जबलपुर।
नर्मदा नदी पर लगातार हो रहे अवैध रेत के उत्खनन को लेकर मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट पहुचंकर माइनिंग अधिकारी को काली मटकी में नोटों की गडडी भरकर एवं नोटों ने बनी माला सौंपी। इस दौरान मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव और आशिष मिश्रा ने बताया कि बरगी विधानसभा छेत्र में हो रहे अवैध रेत के उत्खनन को लेकर पार्टी द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। जिसके चलते मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों ने माइनिंग अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्ही की साठ-गांठ से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है और नियमों के विरूद्ध जाकर भारी माऋा में नर्मदा में मशीन लगाकर रेत निकली जा रही है। मोर्चा के मुताबिक वहीं आला अधिकारी अपने दफ्तरों में इन लोगो को संरक्षण दे कर आराम कर फरमा रहे है। 



आगे भी जारी रहेगी लडाई

प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों को गिरफतार कर उनके विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जितनी भी कार्रवाई कर दो वे आवाज उठाते रहेंगे और इसी प्रकार रेत माफियाओं पर कार्रवाई न होने तक लडाई जारी रहेगी। इस प्रदर्शन के दौरान मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, महासचिव आशिष मिश्रा, राहुल तिवारी, शिवम अहिरवार, दीपक मिश्रा, शांतनु उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post