पति-पत्नी ने बैठकर पी थी शराब फिर पति ने उतार दिया मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर।
शराब के लिए रूपए न देने पर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घण्टों के अंदर पकड लिया है। इस मामलें थाना अधाराताल में  26 अप्रैल को करोंदा नाला ऋषिनगर अधारताल में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पहुचंी पुलिस को 17 वर्षीय अनिकेत गोटिया निवासी करोंदा नाला ऋषिनगर अधारताल ने बताया कि वह वीरेन्द्र यादव की डेयरी में काम करता है। 25 अप्रैल को वह  घर पर ही था और साथ मंे उसकी मां हीरा बाई गोटिया घर पर थी। युवक के मुताबिक उस दिन उसके माता-पिता ने घर में बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद नशा होने के कारण घर पर खाना नहीं बना था। इसी बीच उसके पिता लक्ष्मण उर्फ लल्ला गोटियाा मां से और शराब पीने के लिये 200 रूपये मांगे तो मां ने पैसा देने से मना कर दिया। 

गला और मुंह दबाकर की हत्या

पैसे न देने से नाराज होकर उसके पिता ने मां हीराबाई का गला एवं मुंह पकड़कर दबाने लगे और बाल पकड़कर जमीन पर पटककर घसीटकर हाथ मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान उसने बीचबचाव किया तो उसके पिता ने गाल में उसे एक थप्पड़ मारा तो वह रोने लगा। वहीं उसकी मां जमीन पर पडी हुई थी। इसी बीच शाम को पडौस में रहने वाली सीता फुआ ने आकर देखा तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। इस वारदात के बाद आरोपी पति को पकडने थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी 44 वर्षीय लक्ष्मण उर्फ लल्ला गोटिया को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भरत बागरी, सहायक उप निरीक्षक नरोत्तम कौरव, रामसनेह शर्मा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र रावत, आरक्षक राजेश केवट की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post