रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर बरगी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

जबलपुर. रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर जबलपुर  के डुमना एयरपोर्ट पहुंचें। डुमना एयरपोर्ट से मुक्यमंत्री हेलिकॉप्टर द्वारा  बरगी नगर हेलिपेड पहुंचें। यहां  मुक्यमंत्री रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा की आजादी के लिए हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते शहीद हो गएथे। उनके त्याग-तपस्या के कारण यह देश आजाद हुआ था। लेकिन इन नायकों को भुला दिया गया है। कार्यक्रम भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे. 

लांजी के लिए हुए रवाना 

बरगी  नगर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री बालाघाट जिले के लांजी के लिए रवाना हुए । मुख्यमंत्री यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस  डुमना एयरपोर्ट आएंगे। जिसके बाद यह से वे वायुयान द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post