जबलपुर। मुंबई से यूपी-बिहार जाने व आने वाली गाडिय़ों में भारी भीड़ के चलते रेल प्रशासन ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है जो WCR के जबलपुर व भोपाल होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 02055 मुंबई-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल मुंबई से मंगलवार 14 मई और 21 मई को सुबह 5 बजे रवाना होगी, जो जबलपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 10 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी नंबर 02056 वाराणसी-मुंबई साप्ताहिक विशेष वाराणसी से बुधवार 15 व 22 मई को सुबह 10 बजे रवाना होकर जबलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1.20 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस गाड़ी को ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। इसी तरह गाड़ी नंबर 02047 मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष मुंबई से सोमवार 13 व 20 मई को दोपहर 4.40 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, वहीं वापसी में गाड़ी नंबर 02048 गोरखपुर-मुंबई साप्ताहिक विशेष गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार 15 से 22 मई को सुबह 8.50 बजे रवाना होकर इटारसी होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे मुंबई पहुंचेगी। गाड़ी को स्टॉपेज दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा स्टेशन पर दिया है।