WCREU ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर किया आयोजन, युवाओं से किया संवाद, किया ये वायदा (देखें वीडियो)

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने आज 12 जनवरी को स्वामी विवेका नंद जी की जयंती के सुअवसर पर एक आयोजन डबलूसीआरईयू मुख्यालय नीलांबरी रेस्ट हाउस के सामने आयोजित किया. जिसमें वक्ताओं ने विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया. साथ ही यूनियन पदाधिकारियों ने युवा रेल कर्मचारियों के लिए उनकी यूपीएस सहित तमाम मांगों को लगातार उठाते रहने का संकल्प लिया.

राष्ट्रीय युवा दिवस महान विचारक युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके विचारों को सभी युवाओं तक पहुंचाने के लिए यूनियन के मुख्यालय कार्यालय में मंडल सचिव रोमेश मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला जी, हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) के प्रदेश महामंत्री नवीन लिटोरिया, एचएमएस के प्रदेश अध्यक्ष नेम सिंह जी एवं समस्त युवा साथियों के साथ याद किया गया।

देखें वीडियो

कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में युवा साथियों ने एनएपीएस, यूपीएस को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। सभी ने एक सुर में युवा शक्ति जिंदाबाद के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) जिंदाबाद के नारे लगाकर संकल्प लिया कि किसी भी कीमत में वे ओपीएस लेकर ही रहेंगे, इसके लिए चाहे उन्हें कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े.

Post a Comment

Previous Post Next Post