रेल नयूज : रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े, अब फरवरी अंत तक चलेगी

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के रीवा से मुंबई (सीएसएमटी) के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सीमा बढ़ा दी है। यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को अब फरवरी 2026 के अंत तक चलाने का फैसला किया है।

यह स्पेशल ट्रेन पहले 16 जनवरी 2026 तक के लिए ही प्रस्तावित थी। नए आदेश के अनुसार, अब यह रीवा से हर गुरुवार को 26 फरवरी तक और मुंबई (सीएसएमटी) से हर शुक्रवार को 27 फरवरी तक चलेगी। इस विस्तार से दोनों दिशाओं में यात्रियों को 7-7 अतिरिक्त फेरों की सुविधा मिलेगी।

ये है ट्रेन की समय-सारणी और रूट

- गाड़ी संख्या 02187 (रीवा-मुंबई): हर गुरुवार दोपहर 3:50 बजे रीवा से चलकर रात 11:20 बजे इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 02188 (मुंबई-रीवा): हर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे मुंबई से रवाना होकर रात 1:15 बजे इटारसी पहुंचेगी और शनिवार सुबह 9:45 बजे रीवा पहुंचेगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, इगतपुरी, कल्याण और दादर स्टेशनों पर रुकेगी। इस फैसले से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post