
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में किसी भी प्रकार का वीआईपी या इमरजेंसी कोटा उपलब्ध नहीं होगा. यह घोषणा आम यात्रियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट भी नहीं मिलेंगे. केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे, जिससे प्रतीक्षा सूची की संभावना न्यूनतम हो जाएगी.भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई सौगात लेकर आ रही है। इसका नाम है वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस। यह ट्रेन यात्रियों को एक बिल्कुल नया अनुभव देगी। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी। यानी आपको या तो कन्फर्म टिकट मिलेगा या फिर नहीं। यह ट्रेन मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ी महंगी होगी। इसका न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी के बराबर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उम्मीद है कि यह ट्रेन मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय को तीन घंटे तक कम कर देगी।
अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर में महिलाओं, दिव्यांगजनों (PwD) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा होगा। साथ ही कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा भी होगा। यात्रियों से 3AC के लिए 2.4 रुपये प्रति किमी, 2AC के लिए 3.1 रुपये प्रति किमी और फर्स्ट AC के लिए 3.8 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जाएगा। इस प्रकार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का न्यूनतम किराया, जो 400 किलोमीटर तक की दूरी के लिए है, 3AC के लिए 960 रुपये, 2AC के लिए 1,240 रुपये और 1AC के लिए 1,520 रुपये होगा। इस पर अलग से GST लगाया जाएगा। इसी तरह 1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए - हावड़ा और गुवाहाटी के लॉन्च रूट के बीच - किराया 3AC के लिए 2,400 रुपये, 2AC के लिए 3,100 रुपये और 1AC के लिए 3,800 रुपये होगा। 2,000 किलोमीटर की दूरी का किराया 3AC के लिए 4,800 रुपये, 2AC का 6,200 रुपये और 1AC का 7,600 रुपये होगा।