जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के ओवरऑल एफिशियंसी एवं बिक्री प्रबंधन शील्ड से सम्मानित होने पर पमरे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने इस उपलब्धि के लिए पमरे के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनके अथक प्रयासों, मेहनत से ये विशिष्ट उपलब्धि हासिल हुई है.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 70वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 के अंतर्गत शुक्रवार 09 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल को ओवरऑल दक्षता शील्ड (गोविन्द बल्लभ पंत) एवं बिक्री प्रबंधन शील्ड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रदान की. पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय एवं अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री ने गोविन्द बल्लभ पंत शील्ड ग्रहण की और साथ ही बिक्री प्रबंधन शील्ड महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता ने प्राप्त की।
सोमवार 12 जनवरी 2026 को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने ओवरऑल दक्षता शील्ड (गोविन्द बल्लभ पंत) एवं बिक्री प्रबंधन शील्ड प्राप्त होने की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों सहित सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। जीएम ने रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई शिल्डों की उपलब्धि पर विशेष रूप स्टोर विभाग के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की भी सराहना की और आगे भी इसी तरह अन्य विभागों को मिलजुल कर इसी समर्पण, नवाचार और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए पश्चिम मध्य रेल को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे।
ओवरऑल एफिशियंसी गोविन्द बल्लभ पंत शील्ड एवं बिक्री प्रबंधन शील्ड :- इस उपलब्धि के लिए पश्चिम मध्य रेल ने पिछले एक दशक में पूंजीगत व्यय-कैपेक्स में निरंतरता, स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 के कार्यान्वयन (कोटा मंडल में भारतीय रेल की स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 का देश में पहली बार सफल कमीशनिं), कटनी में भारतीय रेल का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर में अप ग्रेड सेपरेटर का कार्य, वंदे भारत ट्रेन सेवाओं का स्पीड ट्रायल (कोटा मंडल में), ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रचर कमीशनिंग, नई लाइनें बिछाने/दोहरीकरण/तिहरीकरण एवं रेल फ्लाईओवर, स्क्रैप बिक्री, यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेल परिचालन, संरक्षा एवं सुरक्षा और तकनीकी नवाचार एवं रेल सेवाओं की शरुआत के साथ व्यापक कार्य किए गए हैं। इसके साथ डिजिटल तकनीक के उपयोग, स्टेशन पुनर्विकास, स्वस्थ्य एवं स्वच्छता पहल तथा अधोसरंचनात्मक निर्माण के माध्यम से पश्चिम मध्य रेल ने भारतीय रेल के कई श्रेणियों में अपनी सशक्त पहचान बनाई है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीरज कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम. विजय कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार रजक, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस. डी. पाटीदार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम. एस. हाशमी एवं सचिव महाप्रबंधक श्री जे. पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
