पति की हत्या कर पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अंदर से बंद रहा कमरा..!

मंडला। एमपी के मंडला स्थित लुटरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर में दम्पति की लाश मिली है। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, वहीं पति की लाश बिस्तर पर मिली है। जिससे ऐसा माना जा रहा है पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है। 

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार लुटरा गांव निवासी दिलीप व उनकी पत्नी अकेली थी, वहीं परिवार के सदस्य सुबह के वक्त खेत पर काम करने के लिए चले गए। शाम करीब पांच बजे के लगभग मां जानकी बाई घर लौटी तो देखा कि बेटे के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। जानकी बाई ने आवाज लगाई लेकिन कोई आहट नहीं मिली। जानकीबाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर लोग हैरत में पड़ गए। दिलीप बिस्तर पर मृत हालत में पड़े रहे, वहीं अमरावती फांसी के फंदे पर लटक रही है। दम्पति के शव मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कमरे में शराब के गिलास, बोतलें और टूटी चूडिय़ां भी बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला अमरावती ने पहले तो पति की हत्या की है, इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post