यूपी : खेत से लौट रही 9 साल की मासूम को दादी के सामने आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के आतंक ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पोटा में खेत से अपनी दादी के साथ लौट रही एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची इतनी बुरी तरह घायल हो गई कि उसकी मौत हो गई।

दादी से पीछे छूट गई थी मासूम रिया

घटना रविवार शाम की है। गांव पोटा के निवासी बंटी की 9 साल की बेटी रिया अपनी दादी मुन्नी और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ खेत पर गई थी। काम खत्म करके लौटते समय परिवार के बाकी लोग बातों-बातों में थोड़ा आगे निकल गए, जबकि नन्ही रिया पीछे रह गई। जैसे ही वह गांव के पार्क के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उसे अकेला पाकर हमला बोल दिया।

लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण

कुत्तों के हमले से घबराई रिया ने चीखना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आगे चल रही दादी और अन्य लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुत्ते बच्ची को बुरी तरह नोच चुके थे और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन उसे फौरन पास के अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post