प्रबंध संचालक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह,पांडुताल ग्राउंड में गूंजी चौके-छक्कों की गूंज
जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित 'विद्युत चैलेंजर्स लीग' के पांचवें संस्करण का सोमवार को धूमधाम से शुभारंभ हुआ। कॉरपोरेट कार्यालय स्थित पांडुताल ग्राउंड में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साह कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच देखते ही बन रहा है। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी।
रंगारंग शुभारंभ ,आतिशबाजी ने बांधा समां
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजीव गुप्ता और पूर्व क्षेत्र कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन) श्रीमती सम्पदा सराफ गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रॉफियों के लोकार्पण, रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़कर और भव्य आतिशबाजी के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल को 'खेल भावना' के साथ खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्टेडियम परिसर की स्वच्छता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।
8 टीमों के बीच होगा मुकाबला
इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं।
- कॉरपोरेट कार्यालय (3 टीमें): मुख्यालय स्तर की तीन प्रमुख टीमें।
- शहर वृत्त (2 टीमें): स्थानीय जबलपुर शहर की दो टीमें।
- ग्रामीण वृत्त (3 टीमें): ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमें।
पहले मैच का रोमांच: 'एसपी स्काईहॉक्स' की जीत
प्रतियोगिता के पहले दिन का उद्घाटन मैच ग्रामीण वृत्त की टीम एसपी स्काईहॉक्स (SP Skyhawks) और शहर वृत्त की टीम सिटी सुपर स्ट्राइकर (City Super Striker) के बीच खेला गया। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में एसपी स्काईहॉक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया। मैच के दौरान सभी विभागों के प्रमुख और बड़ी संख्या में कर्मचारी दर्शकों के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

