10वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, PTM से लौटकर आई थी, रिजल्ट में नंबर कम आए थे

 

नर्मदापुरम। एमपी के नर्मदापुरम स्थित शांतिकुंज कालोनी में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा शुभि राजपूत ने आज दोपहर करीब 2.30 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी मम्मी मंजू राजपूत छत पर धूप सेंकने गई थीं। मृतका शहर के सर्वाइट कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा थी।

                               खबर है कि आज स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी, जिसमें शुभि व उसकी मां दोनों शामिल हुए थे। मीटिंग में प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी मिले, जिसमें शुभि का नंबर अपेक्षाकृत कम आया था। स्कूल से लौटने के बाद जब उसकी मां छत पर थीं, छात्रा ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थोड़ी देर बाद मां ने नीचे आकर बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखा और पड़ोसियों की मदद से उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभि राजपूत के पिता दुर्गेश व मां मंजू राजपूत, बेटी की मौत से गहरे सदमे में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतका शुभि की बड़ी बहन भोपाल में पढ़ाई कर रही है, जबकि पिता की दुकान है और मां महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post