ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली : मां-बहन-भाई सबको मार कर थाना पहुंचा युवक

नई दिल्ली. दिल्ली की लक्ष्मी नगर में एक युवक ने अपने ही परिवार की हत्या कर दी। मां-बहन और भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद युवक थाने पहुंच गया। थाने पहुंचकर पुलिस को बोला, मैंने- मां-बहन और भाई सभी की हत्या करके युवक का बयान सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गई। पुलिसकर्मियों ने घर जाकर देखा तो खून से लथपथ सभी के शव मकान के अंदर पड़े थे।

25 वर्षीय यशवीर सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसने पुलिस को बताया कि घर में पैसों की दिक्कत रहती हैठ। मां उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने गुस्से में आकर पहले अपनी मां की हत्या कर दी फिर अपने भाई को मार डाला। इसी दौरान बीच में आई बहन की भी हत्या कर दी। पुलिस ने घर के अंदर से 40 वर्षीय कविता, 24 वर्षीय मेघना और 14 वर्षीय मुकुल के शव बरामद किए हैं। सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आस-पास के लोगों से भी जानकारी की जा रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल में यही बात सामने आई है कि घरेलू विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।

मामूली विवाद के बाद खूनी खेल

पुलिस की अब तक की पड़ताल में पता चला है कि घर में विवाद हुआ था। यशवीर अपनी मां से पैसे मांग रहा था। इसी को लेकर विवाद हो गया। भाई और मां ने भी कह दिया कि यशवीर तू कुछ नहीं करता है। इसी को लेकर बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए यशवीर ने अपनी मां भाई और बहन का कत्ल कर दिया। यशवीर अपने परिवार के सदस्यों को मारकर इतना खूंखार हो गया कि इसके हाथ नहीं कांपे और फिर खुद ही पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस को पूरी घटना बता दी। फिलहाल पुलिस यही मानकर चल रही है लेकिन इस घटना के दूसरे एंगल भी जांच रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post