T20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेले तो कटेंगे प्वाइंट, ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खारिज कर दिया है। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा। ऐसा नहीं करने पर उसके अंक काटे जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को बताया कि सुरक्षा कारणों से भारत से बाहर मैच खेलने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा सकता। आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना होगा, अन्यथा उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा अनुरोध अस्वीकार किए जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल, हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया था। यह फैसला घरेलू विरोध को देखते हुए लिया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर भारत में नाराजगी थी, जिसके चलते कई लोगों ने रहमान को 9 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदे जाने का विरोध किया था।

मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद यह मामला और बढ़ गया और इसमें बांग्लादेश सरकार भी कूद पड़ी। बांग्लादेश ने भारत में 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी तक दे दी। आईसीसी को भेजे गए पत्र में बीसीबी ने कहा कि वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा और उन्हें श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की।

बांग्लादेश की ओर से यह तर्क दिया गया कि खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है। इसके अलावा, नाराजगी के चलते बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी। हालांकि, अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए भारत आना ही होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post