जबलपुर। शहर के हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मोहरिया की गली नंबर-5 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई। अचानक हुई इस फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी मोहसिन के रूप में हुई है। वारदात के दौरान मोहसिन के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। घायल अवस्था में मोहसिन ने तुरंत अपने परिजनों और परिचितों को फोन कर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, मोहसिन का काफी खून बह चुका है, हालांकि समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। हमलावर कौन थे और गोली किस रंजिश या परिस्थिति में चलाई गई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस मुस्तैदी बरत रही है।
