नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। यह जानकारी बांग्लादेशी अखबार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी के हवाले से दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर आईपीएल से बाहर करने के बाद बीसीबी ने यह फैसला लिया है।
बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। अब ढ्ढष्टष्ट तय करेगा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में होंगे या नहीं। हालांकि आईसीसी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूनुस सरकार में खेल सलाहकार (खेल मंत्री) आसिफ नजरुल ने ट्वीट करके बीसीबी के इस फैसले का स्वागत किया है।
7 फरवरी से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। मैचों का शेड्यूल बदलना आसान नहीं है। सभी टीमों के टिकट पहले से बुक हैं। बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी चार मुकाबले भारत में ही शेड्यूल हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर आईपीएल से बाहर
इससे पहले, 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का ग्रुप मुश्किल
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4 लीग मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी। ग्रुप-सी का बांग्लादेश और ग्रुप-डी का अफगानिस्तान का ग्रुप सबसे मुश्किल नजर आ रहा हैं, क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चारों टीमों को फाइनल खेलने का अनुभव है, वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं।
