शर्मनाक घटनाक्रम, 82 वर्षीय वृद्धा के साथ रेप, गला दबाकर किया बेहोश, फिर की दरिंदगी, सिरमौर थाना पुलिस ने भगाया, महिला थाना ने सुनी

 

रीवा। एमपी के रीवा में शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है, यहां पर 82 वर्षीय आदिवासी वृद्धा के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक सुग्गा साकेत ने दरिंदगी की है। दस दिसम्बर को हुए घटनाक्रम की शिकायत लेकर वृद्धा स्थानीय थाना पहुंची लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया। इसके बाद वह आज महिला थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक सुग्गा साकेत की तलाश शुरु कर दी है।  

                                     पुलिस को शिकायत देते हुए वृद्धा ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है, वहीं परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते है। दस दिसम्बर को रात के अंधरे में पड़ोस में रहने वाला सुग्गा साकेत घर के अंदर आ गया, आहट सुनकर वृद्धा की नींद खुल गई, जिसपर सुग्गा ने वृद्धा का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने वृद्धा के साथ दरिंदगी की और भाग निकला। वृद्धा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसने सिरमौर थाना लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस ने न तो एफआईओर दर्ज की और न ही मेडिकल कराया। बुजुर्ग महिला न्याय के लिए भटकती रही। आज रविवार को परिजनों के साथ वृद्धा रीवा के महिला थाने पहुंची, तब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 10 दिसंबर की है। पीडि़ता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसका मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post