युवक की हत्या: पोस्टमॉर्टम में बॉडी में मिले 12 घाव


सीसीटीवी में कैद हुए 6 संदिग्ध, जबलपुर पुलिस ने शुरू की तलाश

जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत शहजपुर में शनिवार को हुई युवक की हत्या के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। रविवार को आई मृतक महेंद्र साहू (27) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हमलावरों ने उन पर एक-दो नहीं, बल्कि चाकू से ताबड़तोड़ 12 वार किए थे। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

​बुकिंग के लिये निकला, तब हुआ हमला


मृतक महेंद्र साहू, जो ग्वारा गांव के रहने वाले थे, अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर बुकिंग पर निकले थे। रास्ते में गाड़ी खराब होने के कारण वह शहजपुर के पास रुक गए। जब गाड़ी के मैकेनिक पुर्जा लेने वापस शहर गए और महेंद्र गाड़ी में अकेले थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। रिपोर्ट के अनुसार, पहला वार महेंद्र के दाहिने हाथ पर लगा, जिससे पता चलता है कि उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास किया था।शरीर के नाजुक हिस्सों जैसे गर्दन, सीने, पीठ और हाथों पर कुल 12 घाव पाए गए हैं।

CCTV फुटेज में दिखे हमलावर

​घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इन्हीं युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही महेंद्र का शराब दुकान पर कुछ युवकों से विवाद हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं।​एफएसएल  टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। ​संदिग्धों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। ​पुरानी रंजिश और तात्कालिक विवाद, दोनों पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post