SP ऑफिस में लगाई सब्जी की दुकान, युवक बोला, मारपीट कर ठेला छीना, थाना में शिकायत के बाद नहीं की गई कार्यवाही

 

सागर। एमपी के सागर स्थित एमपी आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब एक युवक  ने सब्जी की दुकान खोल ली। युवक का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसका सब्जी का हाथठेला जबरन छीन लिया और थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

                                     एसपी कार्यालय पहुंचे कौशल राठौर निवासी गुलाब कॉलोनी ने बताया कि उसने अशोक यादव से 6 हजार रुपए में सब्जी का हाथ ठेला खरीदा था। दोनों के बीच मौखिक सौदा हुआ था। इसके बाद उसने रुपए देकर हाथठेला ले लिया और सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया। 16 दिसंबर को अशोक यादव अपने कुछ साथियों के साथ आया और हाथठेले से सब्जी फेंककर  गाली-गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए हाथ ठेला उठाकर अपने साथ ले गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत गोपालगंज थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। युवक का कहना है कि पुलिस हाथठेला देखकर भी आई, लेकिन उसे वापस नहीं दिलाया गया। इसी से नाराज होकर कौशल राठौर सब्जी लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और परिसर में ही दुकान लगाकर बैठ गया। उसने कहा कि जब तक उसकी सुनवाई नहीं होगी, यहीं बैठा रहेगा। युवक के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर हाथ ठेला वापस दिलाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post