मोटर साइकलों में भिड़ंत, नाना की मौत, नातिन घायल, बेटी के घर जाते वक्त हादसा

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित बगदर्रा-कोसमी के बीच आज शाम 5 बजे के लगभग आमने सामने से हुई भिड़ंत में मोटर साइकलों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नानोलाल नागौसे की मौके पर मौत हो गई। वहीं नातिन संध्या के शरीर पर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। 

                                    पुलिस के अनुसार ग्राम रेंगाटोला वारासिवनी निवासी नानोलाल नागौसे उम्र 48 वर्ष अपनी नातिन संध्या को मोटर साइकल में बिठाकर बेटी के घर बगदर्रा कुटिया जाने के लिए निकले। जब वे कोसमी गांव की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए मोटर साइकल सवार से भिड़ंत हो गई।  भिड़ंत में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं नानोलाल के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नातिन संध्या खून से लथपथ सड़क पर पड़ी छटपटाती रही। वहीं दूसरी बाइक में सवार राहुल नामक युवक के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक व बालिका को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल राहुल को उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post