जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों सराफा व्यापारियों के साथ हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 30 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का उसी पनागर बाजार में जुलूस निकाला, जहां व्यापारियों में दहशत का माहौल था।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम दीपक त्रिपाठी (39 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़ (उप्र) व हाल निवासी प्रयागराज और गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा (32 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़ (उप्र) व हाल निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) हैं। इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन, एक मोबाइल फोन और भारी मात्रा में जेवरात जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इन पर बीएनएस की धारा 310(2) और 109(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद से था आक्रोश
यह वारदात 16 दिसंबर 2025 की शाम को हुई थी। पनागर के विद्यासागर वार्ड में भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील कुमार उर्फ भूरा सोनी अपने बेटे कान्हा सोनी के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जयप्रकाश वार्ड की एक गली में पहुंचे, तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पिता-पुत्र को रोका और उन पर हथौड़ी से हमला कर बेरहमी से मारपीट की। लुटेरे तीन बैग छीनकर हाईवे की ओर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पनागर पुलिस ने उन्हें सराफा बाजार की उन्हीं गलियों में पैदल घुमाया, जहां यह वारदात हुई थी। इस कार्रवाई का उद्देश्य व्यापारियों और आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास जगाना और अपराधियों के मन में खौफ पैदा करना था।
