विधायक सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र, फूटाताल टीम ने जीता खिताब
जबलपुर। जबलपुर के बरेला नगर स्थित मेला ग्राउंड में 'बजरंगी क्रिकेट क्लब' द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला फूटाताल और आरडीएक्स (RDX) टीमों के बीच खेला गया, जिसमें फूटाताल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पनागर विधायक सुशील तिवारी 'इंदु' उपस्थित रहे। उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीमवर्क की भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इनकी रही उपस्थिति
टूर्नामेंट का सफल संरक्षण नगर परिषद अध्यक्ष प्रतीक दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष अर्पित जैन, राहुल बारी, सोनू सोनकर और दीपेश पटेल सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी नागरिक मौजूद रहे। मैच के दौरान दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया।आयोजन समिति के सदस्य सचिन चक्रवर्ती, नागेंद्र सैयाम, आशुतोष परिहार, नैतिक जैन, आदर्श भावेदी और अन्य साथियों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
