बताया गया है कि दक्षिण वन मंडल के जंगल से सटे ग्राम सलैया दुबे में किसान भगवानदास पिता जगदीश गौड़ उम्र 52 वर्ष बीती रात दस बजे के लगभग खेत में लगी फसल की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान खेत के पास झाडिय़ों की आड़ में भालू छिपा बैठा था। भालू ने अचानक किसान पर हमला कर दिया। भालू द्वारा किए गए हमले से भगवानदास ने शोर मचाना शुरु कर दिया, जिसपर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एकत्र हो गए, जिनके शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग निकला। इस बीच ग्रामीणों व परिजनों ने किसान को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से गांव के किसानों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालू की गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है।