गणतंत्र दिवस समारोह में वृद्ध को आया अटैक,नगर परिषद के कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान

सिवनी। एमपी के सिवनी स्थित छपारा नगर परिषद क्षेत्र में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक बुजुर्ग को अटैक आ गया। नगर परिषद के एक कर्मचारी ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक बुजुर्ग को समय पर सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।

                                       बताया गया है कि छपारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2, सुभाष वार्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वहां मौजूद बुजुर्ग मुनीलाल उइके की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मुनीलाल अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तभी नगर परिषद के सह वार्ड प्रभारी प्रदीप उइके ने बिना समय गंवाए स्थिति को संभाला। उन्होंने तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंचकर उनकी नब्ज और सांस की जांच की। प्राथमिक उपचार के रूप में प्रदीप उइके ने तत्काल कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देना शुरू किया।  प्रदीप उइके द्वारा सीपीआर देने का परिणाम रहा कि कुछ ही क्षणों में बुजुर्ग मुनीलाल उइके की सांसें वापस लौट आईं और उनकी हालत में सुधार दिखाई देने लगा। नगर परिषद वार्ड के पार्षद दिनेश उइके और प्रभारी गणेश झरिया ने सक्रियता दिखाते हुए बुजुर्ग को तत्काल वाहन से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार जारी है और फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रदीप उइके के इस कार्य की पूरे नगर में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर सीपीआर नहीं दिया जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। गणतंत्र दिवस पर प्रदीप उइके द्वारा किया गया यह कार्य प्रेरणादायक है और दर्शाता है कि आपदा की घड़ी में सही निर्णय और तत्परता से किसी की जान बचाई जा सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post