नर्मदा एक्सप्रेस एलएचबी कोचों के साथ चलेगी, इस तारीख से हो जायेगा बदलाव

जबलपुर. रेल प्रशासन ने बिलासपुर-इंदौर व्हाया जबलपुर नर्मदा एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों से चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से रेल यात्रियों का सफर अधिक सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक हो जायेगा.

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को आईसीएफ कोचों से अपग्रेड कर एलएचबी कोचों में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में नर्मदा एक्सप्रेस 24 आईसीएफ कोचों के साथ संचालित हो रही है। संशोधन के बाद ट्रेन को 22 एलएचबी कोचों की आधुनिक रेक में बदला जाएगा।

इस तारीख से लागू होगा बदलाव

संशोधित कोच संरचना गाड़ी संख्या 18234 (बिलासपुर से) में 30 मार्च 2026 से प्रभावी होगी। वहीं गाड़ी संख्या 18233 (इंदौर से) में यह बदलाव 31 मार्च 2026 से लागू किया जाएगा। रेल प्रशासन के इस फैसले से नर्मदा एक्सप्रेस के यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post